सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिला में बुधवार को एक अज्ञात लाश मिली है. मामला गंभरिया थाना क्षेत्र का है. बता दें कि टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर घंटो लाश पड़ी रही पर पुलिस को पता तक नहीं चला. जबकि घटना स्थल गंभरिया थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर है. लोगों की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू किया. मौत सड़क हादसे के कारण हुई या हत्या हुई है, इसके बारे में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं. बहरहाल अनुसंधान जारी है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, सरायकेला

Recent Comments