झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA): गर्मी की छुट्टियों के दौरान देशभर के कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. साथ ही रेलवे ने एक साथ 269 लंबी दूरी की ट्रेनों में मई-जून से जनरल कोच की सुविधा बहाल करने का एलान कर दिया है.

झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल जोड़ेंगे रूट

इन रूटों पर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्से की कई ट्रेनें शामिल हैं. बताया गया है कि नई दिल्ली-हावड़ा ग्रेड कोड सेक्शन के रास्ते धनबाद, कोडरमा और गया होकर चलने वाली लुधियाना गंगा-सतलज, जम्मूतवी, दून, नेताजी एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम, नीलांचल, जालियांवाला बाग, नंदनकानन एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

जनरल कोच से हटेगी आरक्षण की व्यवस्था

कोरोना काल के बाद चलीं ट्रेनों में से जनरल कोच की सुविधाएं हटा ली गई थी. साथ ही जनरल कोच को सेकेंड सीटिंग बनाकर आरक्षित कर दिया गया था. बाद में सिलसिलेवार पुरानी व्यवस्था बहाल होने लगी और इसी कड़ी में अब एक साथ 96 ट्रेनों में पहले की तरह जनरल की व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की गई है. इससे ट्रेनों में सफर करने वाले कम आमदनी वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. वर्तमान में जनरल कोच में भी यात्रियों को रिजर्वेशन करवाकर सफर करना पड़ रहा है और इसके लिए कम से कम 15 रुपये से अधिक चुकाने पड़ रहे हैं. जनरल कोच से आरक्षण की व्यवस्था हटते ही पहले की तरह आसानी से टिकट भी मिलेंगे और पैसे भी बचेंगे.

इन तिथियों से प्रभावी हो जाएगी जनरल कोच की सुविधा:

S.No

Train No.

Route

Date

1.

18104

अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

8 जून

2.

12816

आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस

8 जून

3.

12826

आनंदविहार - रांची झारखंड संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

25 मई

4.

12312

कालका -हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस

16 जून

5.

12802

नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

17 जून

6.

12382

नई दिल्ली - हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 

14 जून

7.

12876

आनंदविहार - पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

26 जून

8.

12818

आनंदविहार - हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 

27 जून

9.

13308

फिरोजपुर कैंट - धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस

24 जून

10.

13152

जम्मूतवी - कोलकाता एक्सप्रेस

22 जून

11.

13010

योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा दून एक्सप्रेस 

30 जून

 

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तेलैया