रांची (RANCHI) : CM हेमंत सोरेन आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार  को कोर्ट  में  हाजिर  नहीं हो सके. सीएम हेमंत सोरेन झारखंड से बाहर हैं. वे हैदराबाद में अपनी माता जी के इलाज के लिए गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन को एमएलए एमपी के लिए बनी विशेष कोर्ट में उपस्थित होना था. रांची से बाहर रहने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए .स्पेशल कोर्ट ने 2 जून  को अगली तिथि तय की है.  आचार संहिता उल्लंघन मामले में अरगोड़ा थाना में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.