गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना के मिडवे ग्रीन होटल में एक शादी सिंदूरदान से एन पहले हुई एक घटना के कारण नहीं हो पाई. तैयार मंडप पर बैठे दूल्हा, दुल्हन पंडित के निर्देश के अनुसार रस्म कर ही रहे थे कि ऐसा कुछ हुआ कि मांग में सिंदूर डालते-डालते लड़का ठिठक गया. बाराती बिदक गए और सराती सन्न रह गए. जहां से दुल्हन को सुबह विदा होना था, वहां पुलिस पहुंची और लोग बातें बनाते दिखे.

क्या है मामला

बेंगाबाद थाना के मिडवे ग्रीन होटल में किसी भी आम शादी ब्याह की तरह का ही माहौल था. गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के कृष्णा नगर के विभु तरवे के साथ लड़की की शादी बेंगाबाद के मिडवे ग्रीन होटल में होनी थी. बारात का स्वागत हुआ. हंसी-मजाक और चुहल के बीच वरमाला की रस्म निभायी गई. मंडप में सजी-धजी सकुचाई सी दुल्हन आयी. दूल्हे के बगल में बैठी. पंडित जी मंत्रोच्चार करवा रहे थे. बराती-सराती के निकटम लोग सिंदूरदान देखने पास ही बैठे थे. सिंदूरदान के लिए पंडित जी निर्देश दे ही रहे थे कि अचानक दूल्हे के भाई के मोबाइल पर मैसेज का नोटिफिकेशन आया. विवाह की शुभकामना या अन्य संदेश समझ कर जैसे ही भाई ने मैसेज ओपेन किया दंग रह गया. सामने मंडप पर बैठी घूंघट में सजी धजी भाई की भावी पत्नी थी और मोबाइल के मैसेज में उसका अश्लील वीडियो. दूल्हे का भाई एक बारगी से सन्न रह गया. फिर हड़बड़ाते हुए उठा और परिजनों को भी वीडियो क्लिप दिखाया. हंगामा करते हुए वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया और होटल से वर पक्ष के सभी लोग निकल गए.  

वीडियो भेजने के बाद प्रेमी ने यह किया

जिस युवक ने वर के बड़े भाई को मोबाइल में वीडियो भेजा था, उसकी पहचान सरिया के गुड्डू सिंह के रूप में हुई. गुड्डू ने अपना और प्रेमिका का अश्लील वीडियो शादी की रात वायरल कर दिया. इसके बाद वह मंगलवार को सरिया रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर कूद कर जान दे दी. पुलिस फिलहाल यही मानकर चल रही है कि लड़की के प्रेमी ने वीडीओ वायरल करने के बाद आत्महत्या कर ली. हालांकि अनुसंधान के बाद ही वस्तुस्थिति पता चल पाएगी.

बहरहाल, बेंगाबाद थाना पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली, जांच करने मंगलवार को मिडवे ग्रीन होटल पहुंची. और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस वर और वधू पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर कारवाई करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह