चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा पिछले 24 घंटे से अंधकार में डूबा हुआ है. सारंडा के सेल के गुवा, किरीबुरु और मेघाहातुबुरु सहित दर्जनों गांव में बीते दिन से ही बिजली गायब है.  

आंधी और बरसात के कारण बिजली गयी

सारंडा में बिजली आपूर्ति 3 मई की शाम लगभग 3 बजे से पूरी तरह से ठप है. इससे शहरवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बिजली आपूर्ति ठप होने की मुख्य वजह मंगलवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी व वर्षा बताया जा रहा है. प्रबंधन के विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नोवामुण्डी से सेल की गुवा, किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खादान के लिये आयी दो अलग-अलग फीडर में किसी जगह एक साथ खराबी आने की वजह से तीनों खादानों और टाउनशिप में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है.

अंधेरे में बिताई पूरी रात

बताया गया कि वर्षा निरंतर होने की वजह से जंगल रास्तों से गुजरती विद्युत लाईन में खराबी ढूंढ़ने में बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस खराबी को शायद मंगलवार रात ठीक नहीं किया जा सका जिसके कारण मंगलवार पूरी रात लोगों को अंधेरा में ही गुजारना पड़ा. हालांकि, मौसम बिल्कुल ठंडा होने की वजह से लोगों को गर्मी से तो छुटकारा मिल गई है, लेकिन अंधेरा सभी को परेशान कर रहा है. खबर लिखे जाने तक गुवा, किरीबुरू और मेघाहाबुरु में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है.

 

रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा/चाईबासा