बिजली टैरिफ 17 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव
रांची- ऊर्जा विकास निगम नए बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डालने की तैयारी कर ली है. निदेशक मंडल की बैठक में लगभग 17% बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है. बैठक में ऊर्जा सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. जून महीने में यह प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास भेज दिया जाएगा.
100 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत
ऊर्जा विकास निगम निदेशक मंडल की बैठक में वार्षिक विकास परियोजना पर भी चर्चा हुई. इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया. इसके अलावा ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के रूप में 80 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
स्मार्ट मीटर पर जोर
इस बैठक में उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठान में स्मार्ट मीटर लगाने के काम को जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी सहमति बनी. इस बैठक में वित्त सचिव अजय कुमार सिंह भी शामिल हुए.

Recent Comments