पलामू(PALAMU):  बराही गांव में प्रवचन के दौरान प्रवचन स्थल पर जमीन के नीचे से दुर्गा मां की अष्ट धातू की मूर्ति बरामद की गयी है.मूर्ति मिलने के बाद माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है.दूर दूर से देखने आधी रात होने के बावजूद लोग पहुंच रहे है. लेकिन  मूर्ति कब की है किस सदी की है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.मगर मूर्ति मिलने के बाद श्रद्धालु भजन कीर्तन और मां की आस्था में डूब गए हैं.

 डेढ़ फिट ऊची दुर्गा मां की मूर्ति बरामद 

बात दें कि हुसैनाबाद के बराही गांव में दो मई से लक्ष्मी नारायण यज्ञ शुरू हुआ है.यज्ञ के साथ साथ स्वामी सुंदर जी महाराज हर दिन प्रवचन कर रहे हैं इसी बीच बुधवार को स्वामी सुंदर महाराज जी को आभास हुआ की प्रवचन स्थल के जमीन के निचे दुर्गा मां की मूर्ति है. स्वामी जी के आदेश के बाद यज्ञ समिति के लोगों ने जेसीबी से प्रवचन स्थल के जमीन की खोदाई की गई. जिसमें डेढ़ फिट ऊची दुर्गा मां की मूर्ति बरामद की गई. जिसे देख सभी लोग आश्यर्चचकित रह गए. मूर्ति मिलने के बाद सभी लोग मां दुर्गा की जयकारे लगाने लगे.

मालूम हो कि उसी गांव में 105 फीट ऊची दक्षिणी मुखी भगवान हनुमान की प्रतिमा बनाई गई है. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सात मई को होना है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश स्थापना किया गया था. बुधवार से यज्ञ प्रारंभ हुआ है. वहीं इस बीच मां दुर्गा की प्रतिमा मिलने से लोग आश्चर्यचकित हैं.

रिपोर्ट:सतेन्द्र चंदेल,हुसैनाबाद,पलामू