रांची- झारखंड में नई उत्पाद नीति सरकार के लिए अच्छी साबित हो रही है.इस नीति के तहत उत्पाद विभाग का दावा है कि मोटी कमाई हो रही है. 4 दिनों का आंकड़ा देते हुए उत्पाद विभाग ने दावा किया है कि उत्पाद कर के रूप में 7 करोड़ 6 लाख रुपए और उत्पाद परिवहन कर के रूप में 12 करोड़ 2 लाख रुपए राजस्व के रूप में मिले हैं यानी कुल 19 करोड़ 7 लाख रुपए विभाग को प्राप्त हुए.

शराब के कीमतों की गई वृद्धि
विभाग के अनुसार बियर के 70 और विदेशी शराब के 126 ब्रांडों के विक्रय मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 62 ब्रांड के मूल्य में ₹10 से लेकर ₹1000 तक की कमी हुई है. वहीं बीयर और विदेशी शराब के कुल 60 ब्रांड के विक्रय मूल्य में ₹10 से लेकर ₹100 तक की वृद्धि हुई है.
राजधानी में शराब की बिक्री शुरू
राजधानी रांची में कई स्थानों पर शराब की दुकानों में बिक्री शुरू हो गई है. कई दुकानों से अधिकतम मूल्य से ज्यादा कीमत वसूली जा रही है. इस संबंध में शिकायत लगातार मिल रही है.

Recent Comments