अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 5 मई 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
2500 किमी सड़कों का निर्माण अटका, आयोग ने नहीं दी अनुमति : झारखंड के 2500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों और 250 पुलों का निर्माण आदर्श चुनाव आचार संहिता के फेर में फंस गया. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में शुरू होने वाले सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी. लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए आयोग ने अनुमति देने से इंकार कर दिया. (दैनिक भास्कर)
ट्रॉमा सेंटर के पारा मेडिकल कर्मी हड़ताल पर, 50 के बजाय 15 बेड पर ही इलाज : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत 24 पारा मेडिक्स की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. इन कर्मियों की कार्य अवधि अगस्त 2021 में ही खत्म हो गई थी. एक्सटेंशन देकर सेवा ली जा रही थी. इस अवधि में भी नियमित भुगतान का आश्वासन दिया गया था. लेकिन पिछले 9 महीने से इन्हें एक रुपया नहीं दिया गया है. (दैनिक भास्कर)
पंचायत चुनाव पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इंकार : झारखंड में पंचायत चुनाव तय समय पर बिना पिछड़े वर्ग के आरक्षण का होगा. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में कोई भी हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. (प्रभात खबर)
चिकन पॉक्स की आशंका के बीच जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम : चिकन पॉक्स की आशंका के बाद रिम्स से भेजी गई चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को चतरा के इटखोरी और गुमला के भरनो स्थित कई गांवों का जायजा लिया. (प्रभात खबर)
बेमौत मारा गया मोस्ट वांटेड लाका, हत्या-दुष्कर्म, लूट-डकैती के 61 कांडों में थी तलाश : खूंटी का नामी बदमाश, पीएलएफआई का लड़ाका लाका पाहन पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. उस पर खूंटी में 48, चाईबासा में 9 और रांची में 4 केस समेत कुल 61 केस दर्ज हैं. अड़की में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या में लाका पाहन शामिल था. झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया पीएलएफआइ का पूर्व सब जोनल कमांडर और वर्तमान में दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमेटी का सचिव लाका पाहन उर्फ विशाल कुख्यात रहा है. (दैनिक जागरण)
Recent Comments