रांची (RANCHI) : खनन एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के करीबी के घर से लगभग 25 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं. पूजा सिंघल के रांची आवास के अलावा अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए मिलने की बात सामने आरही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रांची की बात करें तो पूजा सिंघल के करीबी और पति अभिषेक झा के घर के अलावा पल्स हॉस्पिटल में छापेमारी चल रही है. सभी जगहों से करोड़ो रुपए कैश मिलने की बात सामने आई है. गौरतलब है कि खनन एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के रांची सरकारी आवास समेत पूरे देश के 6 राज्यों समेत 18 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से छापेमारी जारी है.
अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी दबिश
अवैध माइनिंग से जुड़े मामले में छापेमारी की लपेट में न केवल पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा आए हैं, बल्कि सीएम के अन्य कई करीबी भी. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार सीएम के करीबी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. बता दें कि अमित अग्रवाल JMM की महत्वपूर्ण हस्ती बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी के लेन-देन के मामले यही देखते हैं. अमित अग्रवाल मुख्यमंत्री के पैसों का लेखा जोखा रखने वाले बताए जाते हैं. सूबे में ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी इनकी अहम भूमिका मानी जाती है. अवैध खनन से जुड़े मामले में कई और सफेदपोश आईएएस और नेताओं के ठिकानों को ED के द्वारा खंगाला जा रहा है.
Recent Comments