रांची (RANCHI) : प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के अकाउंटेंट के घर से इडी ने छापेमारी में 17 करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामद किए हैं. शुक्रवार को रांची में पूजा सिंघल और उनके कारीबियों के घर और कार्यालय पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की है.

सुबह सात बजे से छापेमारी जारी

रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास के अलावा उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी सुबह 7 बजे से जारी है. पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, सीएम के करीबी व्यवसायी अमित अग्रवाल के अलावा पूजा सिंघल के अकाउंटेंट सुमन कुमार के घर पर छापेमारी की जा रही है. अकाउंटेंट सुमन कुमार के घर पर 17 करोड़ से अधिक कैश बरामद किए गए हैं. अभी यह रकम और भी बढ़ सकती है. पैसों की गिनती जारी है.

बेनकाब हो सकते कई सफेदपोश

ईडी की छापेमारी से सरकार में भी खलबली मैच गई है. छापेमारी में कई अधिकारी और सफेदपोश लोगों से भी जुड़े दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. पूजा सिंघल पर ईडी का शिकंजा कसता दिखा रहा है. पूजा सिंघल राज्य में खनन सचिव के पद पर फिलहाल पदस्थापित हैं. पिछली सरकार में भी सिंघल उच्च पदों पर रही हैं. अब जांच पूरी होने के बाद ही बरामद कुल रकम की जानकारी मिल पाएगी.