रांची (RANCHI) : शुक्रवार सुबह से झारखंड कैंडर की सीनियर आईएस पूजा सिंघल के कई ठिकाने छापेमारी चल रही है. वहीं बिहार के मधुबनी स्थित आवास से उनके ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि खनन एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के रांची सरकारी आवास समेत पूरे देश के 6 राज्यों समेत 18 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अवैध माइनिंग से जुड़े मामले में छापेमारी जारी है. अब तक कई करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं. वहीं कई अहम दस्तावेज भी ईडी के अधिकारियों के हाथ आने की बात कही जा रही है.
ईडी की छापेमारी से सरकार में भी खलबली मैच गई है. छापेमारी में कई अधिकारी और सफेदपोश लोगों से भी जुड़े दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. पूजा सिंघल पर ईडी का शिकंजा कसता दिखा रहा है. पूजा सिंघल राज्य में खनन सचिव के पद पर फिलहाल पदस्थापित हैं. पिछली सरकार में भी सिंघल उच्च पदों पर रही हैं. अब जांच पूरी होने के बाद ही बरामद कुल रकम की जानकारी मिल पाएगी.
Recent Comments