धनबाद(DHANBAD):  धनबाद जिले में रंगदारी मांगने के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है.  यह दावा एसएसपी संजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कि डॉक्टर सहित अन्य को धमकी देने और रंगदारी मांगने पर 4 लोगों को अलग अलग जगह से अरेस्ट किया गया है.

सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि अमन सिंह एंड पार्टी को सिम उपलब्ध कराने वाले सिराजुद्दीन को बंगाल से पकड़ा गया है. इनफॉर्मर की भूमिका निभाने वाले इलियास सहित मिडिलमैन का काम कर रहे बंटी और पैसे का रखरखाव करने वाले यूपी के वीर बहादुर सिंह को धनबाद के आस पास के इलाकों से गिरफ्त में ले लिया गया है. एसएसपी ने दावा किया कि डॉक्टर समीर कुमार को धनबाद जेल से ही फोन किया जाता था और उसी नंबर की खोजबीन से कई खुलासे किए गए हैं.

आमजन भयमुक्त होकर काम करें

डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी मांगने में चारों लोग आपस में सहयोग कर रहे थे. इसके अलावा भी कई लोगों से रंगदारी की मांग यह लोग लगातार कर रहे थे. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर, कारोबारी, आमजन भयमुक्त होकर काम करें, पुलिस उनके साथ है.  उनका ये भी कहना था कि जितनी भी घटनाएं घटित हुई है,  सभी अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और जो अपराधी बचे हैं, वे भागे भागे फिर रहे हैं, जिनको जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.

गैंगस्टर प्रिंस खान भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी संजीव कुमार ने गैंगस्टर प्रिंस खान के वाइरल वीडियो के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पुलिस उसकी भी टोह में है और जल्द ही प्रिंस खान की गिरफ्तारी होगी.  साथ ही कहा कि प्रिंस खान के आवास पर इश्तेहार चिपका दिया गया है, जरूरत पड़ेगी तो कुर्की वारंट लिया जाएगा और पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

एसएसपी ने की डॉ समीर से बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही एसएसपी ने डॉक्टर समीर से बात की और उन्हें बताया कि धमकी देने वाले 4 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पकड़े जाने वाले अमन सिंह को भी धनबाद से दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को सुनवाई में जो भी फैसला होगा ,उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई में जुट जाएगी.  एसएसपी ने डॉक्टर समीर से जानना चाहा कि इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने कहा कि वह अभी परिवार के साथ बाहर हैं, 10 दिन के बाद लौटेंगे.

 

रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद