अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 7 मई 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
पैसों की पूजा : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खान सचिव पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में सिंघल के सीए सुमन सिंह के रांची हनुमान नगर स्थित आवास से 19.31 करोड़ कैश मिले. कार्रवाई के दौरान 150 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले. (दैनिक भास्कर)
टीटीपीएस समेत देश के 165 पावर प्लांट में से 107 में स्टॉक क्रिटिकल : झारखंड की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन इकाई तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन समेत देश में सरकारी और निजी को मिला कर कुल 165 पावर प्लांट्स हैं. इनमें 107 पावर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक क्रिटिकल यानी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है. (दैनिक भास्कर)
आईएएस पति से तलाक लेकर पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से रचाई दूसरी शादी : आइएएस पूजा सिंघल के पहले पति झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार थे. लगभग 12 वर्ष पहले पारिवारिक विवाद के बाद दोनों का तलाक हो गया. उसके बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा नामक युवक से शादी कर ली. अभिषेक झा पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं. पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. वहां भी पूजा सिंघल खूब चर्चा में हैं. अभिषेक झा का घर मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में है. (दैनिक जागरण)
ज्वैलरी शॉप लूट में शामिल हैं चार अपराधी, बोड़ेया होते हुए भागे बिहार : लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वैलर्स व रिद्धि-सिद्धि कलेक्शन में गुरुवार को हुई लूट के मामले में सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से अब तक दूर हैं. (प्रभात खबर)

Recent Comments