गिरिडीह ( GIRIDIH)- धनबाद गया रेलखंड के चिचाकी रेलवे स्टेशन के बीच गडैया गाँव के पास माल गाड़ी के चपेट में आने से झुंड से बिछड़ एक विशालकाय हाथी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हाथी को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालते हैं मरम्मत का कार्य धारदार रूप से शुरू की गई. कड़ी मशक्कत के बाद लगभग शनिवार सुबह 6:00 बजे रेलवे परिचालन जो लगभग लगभग 7 घंटे के बाद धनबाद गया रेलखंड रेलवे परिचालन सुलभ हो सका.
बताते चलें कि यह घटना गडैया के पोल संख्या 35 / 24 एवं 35 / 22 के बीच हुई है जिसमें डाउन लाइन में आ रहे एक मालवाहक रेल जिसका इंजन नंबर बीसीएन एम्प्टी 33 503 के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी. कयाश लगाया जा रहा है कि हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा , उसी दौरान गुड्स ट्रैन आ गई होगी जिसके कारण हाथी मालवाहक ट्रैन के चपेट आ गया होगा.
इस घटना में हाथी का दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई इस घटना में गुड्स ट्रेन का पहिया भी टूट गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित रेलवे प्रशासन के तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे परिचालन सहित हाथी के शव को ट्रेक से बाहर निकालने का कार्य किया गया एवं गुड्स ट्रेन के टूटे हुए पहिया को लगाते हुए रेलवे परिचालन को शुरू करवाया गया.
फिलहाल हाथी के शव को दफनाने की प्रक्रिया वन विभाग द्वारा की जा रही है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments