रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई अब तेज हो गयी है.आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद फिर ईडी ने रांची सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू किया है.सूत्रों की माने तो अवैध खनन के पैसे लेन देन मामले में छापेमारी किया जा रहा है.
बता दे कि सोमवार देर रात तक दो जिलों के DMO से ईडी ने पूछताछ किया था.जिसमें कई लोगों के नाम सामने आने की जानकारी मिली थी.पूछताछ के बाद सुबह से ही ईडी के पदाधिकारियों ने रांची समेत बिहार के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी किया है.
बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के करीबी के घर पर छापेमारी हो रही है.अवैध खनन मामले में पैसे के लेन देन की बात DMO ने स्वीकार किया है.ईडी की रडार पर अब कई लोग आगये है.
Recent Comments