रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स से सामने आ रही है. जहां रिम्स (COT) के चौथे तल्ले से एक युवक ने छलांग दी है. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. युवक की पहचान बुंडू थाना क्षेत्र निवासी जलधर मुंडा के रूप में हुई हैं. हालांकि छलांग लगाने के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.