रांची(RANCHI): झारखंड की घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव में सभी राजनीति दल पूरी ताकत झोंके हुए है. हर दिन बड़े नेताओं की सभा हो रही है. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैल वाले बयान के बाद सियासत और बढ़ गई. अब सवाल है कि क्या निशाने पर सिर्फ बाबूलाल सोरेन थे या फिर कहीं निगाहे और कहीं निशाना वाला खेल तो नहीं सीएम हेमंत खेल गए. जिसके वजह से चंपाई सोरेन गुस्से में लाल हुए. यह चर्चा सिर्फ अब घाटशिला में नहीं बल्कि पूरे झारखंड में हो रही है. लोगों में चर्चा है कि बिना नाम लिए ही हेमंत ने बड़ा हमला बोल दिया.
भाजपा और झामुमो आमने सामने
सबसे पहले बात घाटशिला की करें तो इस सीट पर झामुमो ने स्व. रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सामने भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन चुनावी अखाड़े में है. दोनों दल से हर दिन कई बड़े नेता प्रचार करने पहुंच रहे है. हर दिन उड़न खटोला घाटशिला में उड़ रहा है. और एक दूसरे पर खूब हमला नेता बोल रहे है. साथ ही जीत के दावे कर रहे है.
बैल भाजपा के खेत में हल जोतने गया
अब इसी बीच शुक्रवार को घाटशिला में झामुमो सुप्रीमो सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया. शुरुआत में भाजपा पर बरसे और धन बल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. लगाया लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निशाने पर भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन आगए और उनकी तुलना बैल से कर दी. हेमंत ने कहा कि भाजपा का जो प्रत्याशी है वह कौन है, यह वही है जिसने खाया पिया झारखंड मुक्ति मोर्चा में और जब हल जोतने का बारी आया तो भाजपा के खेत में चला गया.
एक आदिमी की पार्टी बन गई झामुमो
इस बयान के बाद चंपाई सोरेन ने भी पलटवार किया है और सीधे हेमंत सोरेन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ एक आदमी की पार्टी बन गई है. इसमें सभी निर्णय एक व्यक्ति लेते है. चंपाई ने कहा कि उन्होंने गुरुजी के साथ मिल कर पार्टी को सिचा है और इस मुकाम तक पहुंचाया है. लेकिन अब सिर्फ लूट में झामुमो के लोग लिप्त है. हर तरफ अत्याचार होता है. राज्य में आदिवासी खतरे में आगए है. और सरकार चैन से अपनी सत्ता बचाने के लिए बैठी हुई है. जहां तक बात मुख्यमंत्री बनाने की है तो उन्हे किसी की कृपा से यह पद नहीं मिला था. परिसतिथि खराब थी और सरकार के साथ पार्टी को बचाने की जरूरत थी जिस वजह से उन्हे सत्ता सौपी गई थी.

Recent Comments