रांची(RANCHI): ईडी की रडार पर अब बिल्डर ईडी ने एक साथ रांची सहित छह जगहों पर छापेमारी शुरू किया है.छापेमारी अवैध खनन के पैसे लेन देन और शेल कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है. आईएएस पूजा सिंघल और DMO से पूछताछ में पैसे के लेन देन में कई लोगों का नाम सामने आया था.
अशोकनगर में दुर्गा डेवलपर्स और विशाल चौधरी के घर में ईडी सुबह सात बजे से छापेमारी कर रही है. दोनों जगहों पर अवैध खनन और शेल कंपनी मामले में छापेमारी हुई है. राज्य के विभिन्न जिलों मे अवैध खनन के पैसों खपाने का काम किया जाता था. विशाल चौधरी एक संस्था का संचालन करते है. इसी संस्था के तले मनी लौंडरींग का भी खेल खेला जा रहा था.बताया जा रहा कि आईएएस पूजा सिंघल के विशाल चौधरी काफी करीबी है.
बता दे कि रांची और साहेबगंज DMO से ईडी कार्यालय में 12 घंटे पूछताछ चली थी. जिसमें अवैध खनन के पैसों के लेनदेन का पूरा ब्योरा ईडी के पदाधिकारियों के समक्ष DMO ने बताया था. DMO ने कई लोगों का नाम उगला है. अब कई लोगों पर ईडी दबिश बना सकती है

Recent Comments