रांची(RANCHI) - तुपुदाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. एक वाहन सकलदीप पेट्रोल पंप से निकल कर मुख्य सड़क पर आ रहा था,इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग वाहन से सीधे टकरा गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सभी लोग छितरा गए. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं. तीसरे बाइक सवार को भी चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस छानबीन कर रही है.
Recent Comments