रांची(RANCHI) - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ईडी से निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. दीपक प्रकाश ने कहा कि पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल के करीबियों के बारे में धीरे धीरे पता चल रहा है. ईडी को उन्होंने सुझाव दिया है कि पूजा सिंघल और साहिबगंज, रांची, पाकुड़,दुमका के जिला खनन पदाधिकारियों की भी नार्को टेस्ट कराई जानी चाहिए.इससे सारे राज खुल जाएंगे.सत्ता से जुड़े लोगों का कृत्य आम जनता जान पाएगी.वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
IAS पूजा सिंघल और चारों DMO का ईडी कराएं नार्को टेस्ट , सच्चाई जल्द आएंगी सामने : भाजपा अध्यक्ष

Recent Comments