रांची (RANCHI ) - झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने राजभवन में मुलाकात की. राज्यपाल को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि काफी दिनों से विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली है. कोई स्थाई कुलपति नहीं है. जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है. जल्दी से जल्दी विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति देने की मांग की.राज्यपाल महोदय ने कहा की सर्च कमेटी की दो बैठक हो गयी है. अंतिम बैठक होने वाली है. शीघ्र ही विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हो जाएगी.
बिनोद बिहारी महतो विवि में स्थाई कुलपति नियुक्ति की मांग को लेकर राज्यपाल ले मिलेंं भाजपा सांसद

Recent Comments