रांची(RANCHI) - मनरेगा घोटाला और अवैध खनन से जुड़े मामले की तह धीरे धीरे खुलने लगी है.मंगलवार को ईडी ने रांची में आधे दर्जन ठिकानों पर छापा मारा. इनमें विशाल चौधरी और निशित केशरी जैसे रसूखदार लोग शामिल हैं. निशित केसरी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के रिश्तेदार हैं. दोनों में साला- बहनोई का रिश्ता है. निशित केशरी बड़े बिल्डर और डेवलपर हैं. कहा जाता है कि अनेक आईएएस अधिकारियों की काली कमाई इसकी कंपनी में लगी है. विशाल चौधरी भी बड़ा आसामी है. वह कौशल विकास का काम लिए हुए है.इसके अलावा राजीव अरुण एक्का के खास में से हैं. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के साइलेंट पार्टनर हैं.
मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े लोगों तक पहुंच रही जांच
ईडी की छापेमारी की आंच मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े लोगों तक पहुंच रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही दो आईएएस अधिकारी लपेटे में आएंगे. निलंबित आईएएस और पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल पूछताछ में धीरे- धीरे टूटने लगी है. इससे अवैध खनन के कारोबारियों और उनके सत्ता में बैठे हुक्मरान का राज खुल रहा है.आगे और भी बड़ी कार्रवाई देखी जा सकती है.

Recent Comments