रांची(RANCHI): ईडी ने दस घन्टे छापेमारी के बाद आईएएस राजीव अरुण  एक्का के करीबी  विशाल चौधरी को हिरासत में लेकर साथ ईडी कार्यालय ले गयी.  ईडी की कार्रवाई आज रांची के छह जगहों पर एक साथ चली. जिसमें CMO के वरिष्ठ अधिकारी राजीव अरुण एक्का के रिश्तेदार निशित केसरी और उनके करीबी विशाल चौधरी के घर और दफ्तर पर 10 घन्टे से अधिक छापेमारी चली. इस छापेमारी में करोड़ों रूपये के प्रोपर्टी के दस्तावेज ईडी को हाथ लगे है. वहीं विशाल चौधरी के घर पर करोड़ों रुपये मिलने की बात भी सामने आई है. ईडी के पदाधिकारी विशाल चौधरी  के घर पर नोट गिनने की मशीन लाया गया है. अभी  भी छापेमारी जारी है.

 ईडी की छापेमारी सुबह 7 बजे से रांची में कई बिल्डर्स के आवास और दफ्तर पर शुरू हुई थी

बता दें कि बता दें कि ईडी की छापेमारी सुबह 7 बजे से रांची में कई बिल्डर्स के आवास और दफ्तर पर शुरू हुई थी."जिसमें निशित केसरी के पुंदाग स्थित OAK फॉरेस्ट अपार्टमेंट में मौजूद निशित केसरी के कार्यालय में भी छापेमारी हुई.निशित केसरी पर करोड़ों ब्लैक मनी को वाइट करने का आरोप लगा है. सूत्रों कि माने तो कई IAS, IPS के पैसे को निशित केसरी द्वारा विभिन्न जगहों पर निवेश किया गया है. गौरतलब है कि निशित केसरी सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का के बेहद करीबी रिश्तेदार है ."जिसमें निशित केसरी के पुंदाग स्तिथ OAK फॉरेस्ट अपार्टमेंट में मौजूद निशित केसरी के कार्यालय में भी छापेमारी हुई. निशित केसरी पर करोड़ों ब्लैक मनी को वाइट करने का आरोप लगा है. सूत्रों की माने तो कई IAS, IPS के पैसे को निशित केसरी द्वारा विभिन्न जगहों पर निवेश किया गया है. गौरतलब है कि निशित केसरी सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का के बेहद करीबी रिश्तेदार हैं.