रांची(RANCHI)- निलंबित आईएएस अधिकारी (IAS Officer ) पूजा सिंघल (Puja Singhal ) और उनके पति अभिषेक झा के चर्चित पल्स हॉस्पिटल ( Pulse Hospital ) की जमीन की जांच के आदेश दिए गए हैं.दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त (Commissioner) डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी ( Dr. Madan Nitin Kulkarni ) ने बड़गाईं सीओ (CO) से भुईंहरी जमीन के संबंध में जवाब मांगी है. आयुक्त ने सीओ से जवाब तलब की है कि किन परिस्थितियों में और किस अधिकारी के आदेश ( Order) से अशोक जैन, अनिल कुमार जैन,विजय कुमार जैन, रमेश कुमार जैन और वरुण बख्शी के नाम से जमाबंदी कायम हुई है और इसके एवज में रसीद निर्गत की गई है.हॉस्पिटल की भूमि के संबंध में खतियान और पंजी 2 की फोटोकॉपी (Xerox) भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Big Update : आयुक्त ने पल्स हॉस्पिटल की जमीन के बारे में रिपोर्ट मांगी

Recent Comments