रांची ( RANCHI)  :   खनन और मनरेगा से जुड़े मामले में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ED की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में  के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल को   8 जून तक न्यायिक हिरासत में  होटवार जेल भेज दिया है. कोर्ट ने ईडी को फिर रिमांड में लेने की मंजूरी नहीं दी.

  आज रिमांड हुई समाप्त 

इसके पहले ईडी ने पूजा सिंघल को पेशी के लिए दोपहर करीब एक बजे रांची के क्षेत्रीय कार्यालय से कोर्ट पहुंची. ईडी ने सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था और आज सिंघल की रिमांड अवधि आज समाप्त हो गई थी.

14 दिन तक रही रिमांड पर

गत 20 मई को उन्हें तीसरी बार रिमांड पर लिया थाा।सिंघल से 14 दिनों तक रिमांड में रखकर लगातार पूछताछ की गई। बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया. इससे पहले सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह से 13 दिनों तक पूछताछ के बाद 20 मई को जेल भेज दिया गया था. ईडी की ओर से दोनों से की गई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.

रिपोर्ट - समीर हुसैन, रांची