रांची(RANCHI) - मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल को ED की विशेष कोर्ट ने 25 मई को जेल भेजा है. रिमांड अवधि समाप्त हो चूका था. पूजा सिंघल का नया ठिकाना होटवार जेल में होगा. उन्हें सामान्य कैदी की तरह ही रहना होगा. जेल अधीक्षक हामिद अख्तर के मुताबिक सामान्य कैदी की तरह ही रहेंगी. उनके लिए कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है.बुधवार सुबह ही ED ने पूजा सिंघल का मेडिकल परीक्षण करवाया. डॉक्टर की एक टीम ED दफ्तर आयी थी. पूजा सिंघल की जाँच करने के बाद उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया था.
पूजा सिंघल एक रात गुजार चुकी है होटवार में
6 मई को सुबह 6 बजे ही ED ने पूजा सिंघल के क़रीबियों कारीबियों के रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.छापे के दौरान ED को लगभग 20 करोड़ से अधिक का नगदी और कई अहम दस्तावेज बरामद किये गए थे. बता दें कि CA सुमन पहले से ही जेल में है. ED की कार्रवाई फ़िलहाल जारी है. लगातार छापेमारी जारी है. बता दें कि पूजा सिंघल एक रात पूर्व में ही होटवार के अंदर गुजर चुकी हैं. 7 जून की रात तक जेल में ही रहना होगा.

Recent Comments