रांची(RANCHI): ईडी की दबिश लगातार विभिन्न IAS के करीबियों के  आवास और दफ्तरों पर जारी है. ताबड़तोड़ छापेमारी से सरकार से जुड़े  भ्रष्टाचारियो में हड़कंप मचा हुआ है.

एक दिन पहले IAS के करीबी के घर हुआ था छापेमारी

बता दे कि मंगलवार को ईडी ने प्रधान सचिव के रिश्तेदार और करीबियों के घर और दफ्तर पर घण्टों छापेमारी चली थी.जिसमें ईडी को कई आईएएस आईपीएस के पैसों के इन्वेस्टमेंट की जानकारी हाथ लगी थी.इस छापेमारी में ईडी को कई दस्तावेज भी हाथ लगे थे जिसे ईडी साथ ले गयी थी

सीएम के करीबी प्रेम प्रकाश के घर ED

वहीं बुधवार को फिर प्रेम प्रकाश के हरमू स्तिथ मकान सहित दो ठिकानों पर ईडी  छापेमारी कर रही है.ईडी की छापेमारी चार घण्टों से जारी है. छापेमारी के दौरान ईडी के पदाधिकारी एक शख्स को लेकर प्रेम प्रकाश के आवास पर पहुंचे है.जिसे ईडी साथ लेकर आई वह शख्स मीडिया से चेहरे छिपता हुआ आवास के अंदर चला गया.

कई IAS और IPS का भी राजदार है प्रेम प्रकाश

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश की पकड़ झारखंड के कई आईएएस,आईपीएस सहित नेता और मंत्रियों तक है.और सरकार ने प्रेम प्रकाश को कड़ी सुरक्षा भी दे रखा है.हमेशा प्रेम प्रकाश के साथ 8 से 10 सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है.सूत्रों की माने तो प्रेम प्रकाश किसी भी आईएएस आईपीएस का मनचाहे जगह ट्रांसफर पोस्टिंग का भी काम करता था.