रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री के करीबी और सत्ता में रसूख रखने वाले प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास पर देर रात तक ईडी की कार्रवाई जारी है. इस दौरान खिड़की ,टाइल्स और फाल्स सिलिग को तोड़कर दस्तावेजों की खोज की गई. ईडी ने प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर भी छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक कैश और लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज ED के हाथ लगे हैं. कमरे के फर्स और बाथरूम से भी कई कागजात हाथ लगे हैं. प्रेमप्रकाश के कारोबार और उनसे जुड़े लोगों को लेकर पूछताछ की गई. सीएम हाउस में वो किस हैसियत से और क्या क्या काम रहा था इसको लेकर भी जानकारी हासिल हुई है . जानकारी मिली है कि सत्ता में रसूख रखने वाला प्रेमप्रकाश ठेका और ठेकेदारों को मैनेज किया करता था. इसके अलावा सूबे के अधिकारियों से उसके रिश्तों की भी पड़ताल की जा रही है. प्रेमप्रकाश के यहाँ मिले दस्तावेजों के आधार पर बहुत जल्द सीएम हाउस से जुड़े अन्य रसूखदारों के खिलाफ ED करवाई कर सकती है .

Recent Comments