दुमका(DUMKA): अवैध परिवहन के खिलाफ दुमका जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कल रात भर डीसी रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में सड़कों पर अभियान चलाया गया. जिसके तहत लगभग 50 से ज्यादा ओवरलोडेड ट्रक और हाईवा को जब्त किया गया. सभी वाहनों पर स्टोन चिप्स लोड है.

रात भर चला अभियान

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसी के नेतृत्व में टीम कल देर रात दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फूलों झानो चौक से अभियान की शुरुआत की गई. रामपुर मोड़ के समीप 40 से ज्यादा ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया. प्रशासनिक कार्रवाई यहीं नहीं रुकी बल्कि अधिकारी देर रात उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा पहुंच गए और सरस डांगल जैसे दुरूह क्षेत्र में पहुंचकर अभियान चलाकर सात वाहनों को जब्त किया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध परिवहन में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. जब्त वाहन में से अधिकांश पर दुमका का नंबर है. जबकि कुछ वाहन पर बिहार का नंबर अंकित है. दरअसल अभी तक जो प्रशासनिक कार्रवाई होती थी उसमें ऐसा माना जाता है कि दुमका नंबर की गाड़ी को कुछ छूट मिलती थी. लेकिन जब डीसी ही सड़कों पर उतर गए हो तो दुमका क्या, देवघर क्या, झारखंड और बिहार क्या? जो भी गाड़ी ओवरलोड पकड़ाया सभी को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. इस अभियान में डीसी के साथ एसपी अम्बर लकड़ा, एसडीओ महेश्वर महतो, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सहित काफी संख्यां में सुरक्षा बल मौजूद थे.

रिपोर्ट: पंचम झा , दुमका