रांची(RANCHI): बड़े महलों में रहने वाली मैडम जेल में रात भर सो नही पाई.आईएएस मैडम करवट बदलती रही.वहीं बीच बीच में टहलने लगी पूजा मैडम.इस दौरान मैडम का BP भी बढ़ गया है. पूजा सिंघल को जेल में कैदी नम्बर 1187 मिला है.
वैसे तो आईएएस पूजा मैडम की एक रात पहले जेल में बीत चुकी है.लेकिन इसबार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.तो मैडम थोड़ा ज्यादा तनाव में है.आईएएस मैडम को पहले तो मच्छरों ने परेशान किया.जिसके बाद जेल अधीक्षक से मच्छर बत्ती मांग कर बैरक में जलाया मगर फिर भी मैडम को नींद नहीं आई.पूरी रात मैडम की जाग कर ही बीती है.आखिर नींद कैसे आएगी. मैडम आईएएस जो ठहरी. उन्हें ऐसे सोने की आदत कहा है.वह तो करोड़ो के घर और लाखों के बेड पर सोती थी.
आईएएस पूजा सिंघल को सात मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था.जिसके बाद एक रात जेल में रहने के बाद उन्हें कोर्ट ने रिमांड पर ईडी को सौप दिया था.14 दिन रिमांड पूरा होने पर फिर कोर्ट में पेश किया गया.जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में होटवार भेज दिया गया.

Recent Comments