जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) की ओर से सैरात बाजार के अंतर्गत आने वाली दुकानों के किराये में भारी वृद्धि को अनुचित बताते हुए सरकार से इसपर रोक लगाने का आग्रह किया है. कहा कि अक्षेस दुकानदारों को लगभग सात सौ प्रतिशत किराया बढ़ाकर बिल भेजा जा रहा है. जिस दुकानदार से 24 रुपये किराये लिए जा रहे थे, उन्हें 16,048 रुपये का किराया भुगतान का बिल दिया जा रहा है. बीस वर्गफीट की जिस दुकान के लिए पहले 24 रुपये किराया लिए जाता था, अब उनसे 80 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से नया किराया भुगतान के लिए कहा जा रहा है. जिन दुकानों का किराया पहले 250 रुपये था, उसे 50 हजार भुगतान के लिए कहा जा रहा है. 

 इसे भी पढ़ें:

आज बिहार बंद, सुबह से मिल रहीं हिंसक प्रदर्शन की खबरें

वाटर कनेक्शन शुल्क लेने का किया विरोध

रघुवर दास ने जमशेदपुर वासियों से न्यू वाटर कनेक्शन के लिए कनेक्शन शुल्क लिए जाने का कड़ा विरोध किया है. झारखंड में जब वाटर कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का प्रावधान है, तो जमशेदपुर में जिन लोगों ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है उनसे कनेक्शन फी क्यों लिया जा रहा है. जमशेदपुर वासियों से नया वाटर कनेक्शन लेने पर कोई कनेक्शन फी नहीं ली जाये, साथ ही उन्होंने शहर में चरमराई बिजली व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए कहा कि बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त हो चुकी है और लोगों की रात जागते हुए कट रही है.