टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सेना में चार वर्षीय अनुबंध बहाली अगनिपथ के विरोध (Agneepath Agneeveer Protest) में तीन दिनों से देश के दर्जनों राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है कहीं-कहीं इसने हिंसक रूप भी ले लिया है आज बिहार बंद है इसका आह्वान छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है. जिसका राजद, हम, वीआईपी, लोजपा चराग गुट और वाम दलों ने समर्थन किया है प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 72 घंटे के भीतर सरकार को इस योजना को वापस ले.

बता दें कि बिहार बंद और तीन दिन से हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने राज्य के 12 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है. इनमें रोहतास, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा, चंपारण और वैशाली शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें:

अग्निपथ: सेना में चार वर्षीय बहाली के विरोध बिहार में नहीं थम रहा

मुंगेर, अररिया, जहानाबाद में हिंसा

इधर, अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्र बिहार के कई जगहों पर सड़क पर उतर गए हैं. जमुई,जहानाबाद , अररिया, मसौढ़ी और मुगेर में उग्र प्रदर्शन की खबर मिल रही है. तारगेना स्‍टेशन के पास पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई है. यहां पुलिस और उपद्रवी दोनों की तरफ से गोली चलने की बात सामने आ रही है. मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. तारापुर बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. जहानाबाद में शेखपुरा नगर के कालेज मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन जारी है. टेहटा ओपी में खड़ी बस-ट्रक को आग के हवाले भी कर दिये जसाने की खबर है. बंद समर्थकों ने पुलिस पर भी पथराव किया है. घटनास्थल पर डीएम और एसपी पहुंच गये हैं.

यह भी पढ़ें 

रेलवे के किस फैसले से देश के युवा निराश हो रहे है..

पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

राजधानी पटना में किसी प्रकार की अनहोनी से निबटने के लिए सशंकित प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. पटना के डाक बंगाल क्रॉसिंग पर कड़ी सुरक्षा की गई है. यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं. सिटी एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. छात्रों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन की अनुमति है, अगर वे हिंसा करेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे.