जामताड़ा (JAMTARA) : जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमजोरा में एक गंभीर मामला सामने आया है. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर जमकर पिटाई की और करीब पांच घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा. बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी शिक्षक पहले भी दो बार ऐसी हरकत करते पकड़ा गया था, लेकिन हर बार माफी मांगने पर छोड़ दिया गया. इस बार दोबारा वही कृत्य करने पर लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील चैट करने और अनुचित व्यवहार का आरोप है. फिलहाल पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.