TNP DESK: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी “सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप” स्कीम के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 नवम्बर 2025 कर दी है.
यह स्कीम उन छात्राओं के लिए है जो अपने माता‑पिता की एकमात्र संतान हैं, और वह CBSE से क्लास 10 पास कर ली है और अब  11 या 12 में CBSE‑अफिलिएटेड स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है

आवेदन के लिए क्या क्या है ज़रूरी 

छात्रा माता‑पिता की एकमात्र संतान होनी चाहिए.

CBSE  10 की परीक्षा पास की हो और अब 11/12 में CBSE‑अफिलिएटेड स्कूल में एडमिशन कराया हो 

क्लास 10 में कम‑से‑कम 70 % अंक प्राप्त होना अनिवार्य है 

स्कूल की मंथली ट्यूशन‑फीस एक क्लास 10 के लिए 2500 रुपये प्रति माह और  11‑12 के लिए 3000 प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए

परिवार की वार्षिक आय 8 लाख तक होनी चाहिए

कैसे करें आवेदन

पहले सीबीएसई की  वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाये

इसके बाद ‘Single Girl Child Scholarship X-2025 REG’ पर क्लिक करें.

फिर आवेदन फॉर्म भरें,

मांगे गये डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें

अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेकर रखें