धनबाद (DHANBAD): धनबाद-गया रेल पुल अंडरपास के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर अब विराम लगने वाला है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंडरपास का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण से जुड़ी सभी तकनीकी अड़चनें दूर कर ली गई हैं.

उपायुक्त ने कहा कि गया पुल अंडरपास के निर्माण को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, और नागरिकों की ओर से लगातार जाम की समस्या से राहत पाने के लिए इसकी मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इस अंडरपास के बनने से शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी और लोगों के आवागमन में सहूलियत बढ़ेगी.

उन्होंने आगे कहा कि धनबादवासियों का कई वर्षों से चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. रेलवे की ओर से भी इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. डीआरएम ने अंडरपास स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, और रेलवे की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि यह एक तकनीकी दृष्टि से जटिल कार्य है, इसलिए कुछ विलंब हुआ था. रेलवे को डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भेजी जा चुकी है और इसे ऊपरी स्तर पर स्वीकृति के लिए अग्रेषित किया गया है. उन्होंने भरोसा जताया कि बहुत जल्द धनबाद–गया पुल अंडरपास के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.

रिपोर्ट : नीरज कुमार