मुंगेर(MUNGER):मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के खंड बिहारी में आज चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद थे. जनसभा में उमड़ी हजारों की भीड़ ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.
2005 के पहले बिहार में कानून का राज नहीं था नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत बिहार के पुराने दौर की तुलना से की. उन्होंने कहा 2005 के पहले बिहार में कानून का राज नहीं था। शाम होते ही लोग घरों में बंद हो जाते थे, सड़कें टूटी-फूटी थीं और बिजली सिर्फ नाम की चीज़ थी.उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद बिहार में कानून व्यवस्था और विकास दोनों में सुधार आया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बीपीएस के माध्यम से 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की गई है, जबकि 28 हजार पुराने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.अब राज्य में कुल 5 लाख 20 हजार शिक्षक कार्यरत है.मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 से अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था लागू की गई है.साथ ही राज्य में 27 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं ताकि हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो.
अब तक 40 लाख युवाओं को रोजगार मिला है
नीतीश कुमार ने बताया कि ‘सात निश्चय योजना’ के तहत अब तक 40 लाख युवाओं को रोजगार मिला है और अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं को विभिन्न विभागों में 50% आरक्षण और पुलिस विभाग में 35% भागीदारी दी गई है.देश में किसी राज्य में इतनी महिला पुलिस नहीं है जितनी बिहार में है उन्होंने गर्व से कहा मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘जीविका दीदियों’ की संख्या अब 1 करोड़ 24 लाख हो चुकी है.वृद्धजनों और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है और अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है.
2025 में मखाना बोर्ड सहित कई नई योजनाओं की शुरुआत
नीतीश कुमार ने बताया कि 2024 के बजट में बिहार को केंद्र से बड़ी राशि मिली है, जिससे विकास कार्यों को गति मिली है उन्होंने कहा कि 2025 में मखाना बोर्ड सहित कई नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है.केंद्र और बिहार मिलकर राज्य को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे है उन्होंने कहा विपक्ष को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा जब 7 साल बाद सत्ता से हटे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया पूरा परिवारवाद चला रहे है.उन्होंने जनता से अपील की कि वे जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार में विकास की रफ्तार जारी रहे.सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुंगेर जिले में 10 नई विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिनसे इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी.
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments