गिरीडीह (GIRIDIH) : डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड के मुंडराटांड-चिरूडीह की रहने वाली पूनम कुमारी बीएससी नर्सिंग की छात्रा हैं और वर्तमान में जमशेदपुर में पढ़ाई कर रही हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे हाल ही में अपनी फीस जमा नहीं कर पा रही थीं.

दो दिन पहले जब पूनम ने अपनी परेशानी डुमरी के विधायक जयराम महतो को बताई, तो विधायक ने मदद का भरोसा दिया था. अपने वादे पर कायम रहते हुए, जयराम महतो ने शुक्रवार को अपने वेतन से पूनम की नर्सिंग कोर्स की फीस अदा की.

फीस भरने के बाद विधायक ने पूनम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा, “आप निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई पूरी करें, मैं हर कदम पर आपके साथ हूं. उम्मीद है कि आप आगे चलकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा करेंगी.”

विधायक की इस पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की. लोगों ने कहा कि यह कदम न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह साबित करता है कि जनप्रतिनिधि यदि ठान लें तो किसी के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.