धनबाद(DHANBAD) : सैनिक स्कूल तिलैया, भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़ा होने का अनूठा गौरव रखता है.  विविध पृष्ठभूमि से आए यहां के छात्रों ने रक्षा सेवाओं के साथ-साथ सिविल सेवा, न्यायपालिका, इंजीनियर, डॉक्टर, व्यवसाय आदि के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किये है.  यह सीबीएसई से संबद्ध एक अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय है और सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रबंधित है.  यह कैडेटों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अधिकारी संवर्ग में अन्य प्रशिक्षण अकादमिक में शामिल होने के लिए तैयार करता है. 

सैनिक स्कूलों में प्रवेश अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के माध्यम से होता है, जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हर साल जनवरी के महीने में आयोजित की जाती है.  परीक्षा ओएमआर आधारित (बहुविकल्पीय प्रश्न) होती है.  शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश परीक्षा जनवरी, 2026 में निम्नलिखित विवरण के अनुसार आयोजित की जाएगी. 
कक्षा VI के लिए 300 मार्क्स के लिए 125 प्रश्न है.  इसमें भाषा के 50 मार्क्स के 25 प्रश्न, गणित 150 मार्क्स के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस के 50 मार्क्स के 25 प्रश्न तथा सामान्य ज्ञान के 50 मार्क्स के 25 प्रश्न शामिल है.कक्षा IX के लिए 400 मार्क्स के 150 प्रश्न है. 

 इसमें गणित के लिए 200 मार्क्स के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस के 50 मार्क्स के लिए 25 प्रश्न, इंगलिश के 50 मार्क्स के लिए 25 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के 50 मार्क्स के लिए 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 50 मार्क्स के 25 प्रश्न तथा सामाजिक अध्ययन के 50 मार्क्स के लिए 25 प्रश्न शामिल है. सैनिक स्कूल तिलैया में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा VI में लगभग 185 (144 लड़के और 16 लड़कियाँ) सीटें और कक्षा IX में 25 (24 लड़के और 1 लड़की) सीटें प्रवेश के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.  उत्तीर्ण और नाम वापस लेने वालों की संख्या के आधार पर वास्तविक सीटों की संख्या भिन्न हो सकती है. प्रवेश पूरी तरह से उपरोक्त अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्यता के आधार पर और उम्मीदवार की मेडिकल फिटनेस के अधीन होगा. 

 कुल सीटों का 15%, 7% और 27% क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल श्रेणियों के लिए आरक्षित है.  शेष सीटों में से 25% सीटें पूर्व सैनिकों सहित रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित है.  01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) के बीच जन्मे लड़के और लड़कियाँ कक्षा VI में प्रवेश के लिए  प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं और 01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) के बीच जन्मे लड़के और लड़कियाँ सत्र 2026-27 के लिए कक्षा IX में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र है. आवेदक https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। AISSEE-2026 की सूचना विवरणिका भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है.