धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के शहरियों के लिए बेहद जरुरी सूचना. गोविन्दपुर के कालाडीह में 1000 एम.एम. व्यास का राईजिंग पाईप फट जाने के कारण 02.11.2025 से 03.11.2025 तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना बाधित रहेगी. 

इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सं. 1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गोविन्दपुर के कालाडीह में 1000 एम.एम. व्यास के राईजिंग पाईप की मरम्मति कराने के लिए  दिनांक 02.11.2025 से 03.11.2025 तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना बाधित रखनी पड़ रही है.