गोड्डा(GODDA)-दुर्गा पूजा के दौरान कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करवाने में जिला प्रशासन की दोहरी नीति जिले में चर्चा का विषय बनी. जहां शहरी क्षेत्र में नियमों का अनुपालन करवाने में प्रशासन व्यस्त रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे की धुन पर हजारों की भीड़ के सामने आर्केस्ट्रा कलाकार ठुमका लगाते रहे.
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
गोड्डा में शारदीय नवरात्र का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया, लेकिन जाते जाते कई ऐसे सवालों को छोड़ गया जिसका जवाब जिला प्रशासन को देना चाहिए. दरअसल कोरोना संकट के दौर में राज्य सरकार द्वारा त्यौहार को लेकर कई गाइडलाइन जारी किया गया था. जारी गाइडलाइन का अनुपालन करवाने के लिए प्रशासन द्वारा कई दौर की बैठकें हुई. अधिकारी से लेकर पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए शख्त निर्देश दिए गए. वहीं दिशा निर्देश का अनुपालन करवाने में प्रसाशन का दोहरा चरित्र आज चर्चा का विषय बन गया है.
आर्केस्ट्रा पर थिड़की बालाएं
यह मामला पोड़ैयाहाट प्रखंड के बाक्सरा गांव का है. जहां दो रात तक आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम होता रहा. डीजे की धुन पर ऑर्केस्ट्रा कलाकार अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करती रहीं. फूहड़ भोजपुरी गीत पर ठुमके देख दर्शक तालियां बजाते रहे. लेकिन प्रशासन के कानों तक ना तो डीजे की शोर सुनाई दी और ना ही तालियों की गड़गड़ाहट. अब ऐसे अवसर पर ना तो नर्तकी मास्क लगा सकती है और ना ही दर्शक सामाजिक दूरी का पालन कर सकते हैं. सवाल उठता है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजक को आर्केस्ट्रा कराने की अनुमति किसने दी. बता दें कि आर्केस्ट्रा का यह विजुअल काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
शहरी क्षेत्र की दुर्गा पूजा
शहरी क्षेत्र की दुर्गा पूजा में सरकार के निर्देशों का अनुपालन कराने में प्रशासन पसीना बहाते रहा. डीसी, एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला पूजा पंडाल से लेकर दुर्गा मंदिर तक का निरीक्षण कर प्रतिमा के आकार से लेकर डेकोरेशन तक गाइड लाइन के अनुरूप कराने में सफल रही. साथ ही भोग का वितरण नहीं होने दिया गया. प्रशासन की यह दोहरी नीति कई सवालों को जन्म देती है.
रिपोर्ट : अजित सिंह, गोड्डा
Recent Comments