Tnp desk: महापर्व बीतने के बाद बिहार में चुनावी प्रचार चरम पर पहुंच गया है. बिहार की सियासत पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गई है. एक तरफ एनडीए के बड़े नेता सभा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव जनता से कनेक्ट हो रहे है. बिहार का हर जिला चुनावी हलचल से गूंज रहा है. मंचों से आरोप -प्रत्यारोप की बरसात हो रही है. राहुल गांधी हो, तेजस्वी यादव हो अथवा प्रशांत किशोर, सभी दावा कर रहे हैं कि बिहार इस बार बदलाव के मूड में है. जबकि योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि बिहार में सब बा. महापर्व बीतते ही बिहार में जनसभाओं का बुधवार को रेला लग गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी 2 महीने बाद बिहार आते ही एनडीए गठबंधन पर खूब बरसे.
राहुल गाँधी भी बिहार आते ही एनडीए को लिया निशाने पर
मुजफ्फरपुर में जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और भाजपा पर हमला बोला . कहा कि बिहार के लोग पूरे देश में शहर बनाते हैं, उद्योग चलाते हैं, लेकिन अपने ही प्रदेश में उन्हें रोजगार नहीं मिलता. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों में बिहार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में कुछ नहीं हुआ. उन्होंने जनता से पूछा क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं, जहां उद्योगपतियों को ₹2 में जमीन मिले और आम लोगों को कुछ नहीं मिले. कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन बिहार के लोगों को एकजुट कर राज्य का पुनर्निर्माण करेगा. कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार के सम्मान की है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं, जहां बाहर के लोग काम करने आए, ना कि बिहार के लोग रोजगार के लिए बाहर जाए. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है. बिहार को तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं,जिन्हें बिहार के सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है.
राजद को खूब खरी -खोटी सुनाया योगी आदित्यनाथ ने
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सिवान पहुंचे. यहां रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्य नाथ ने चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे और इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी ओसामा साहब पर खूब निशाना साधा. उन्होंने ओसामा का नाम लिए बगैर कहा कि जैसा नाम, वैसा काम. योगी आदित्यनाथ ने यहां राजद को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि मैं जैसे ही इस धरती पर आया, इंद्रदेव की बड़ी कृपा होने लगी.
इंद्रदेव भी चाहते है कि सिवान जनपथ की सभी सीटें एनडीए को मिले
इंद्रदेव सिवान जनपद के सभी सीटों को एनडीए को जीतने के लिए अपनी कृपा बरसा रहे है. जब भी मैं बिहार आता हूं, तो मुझे बिहार के गौरवशाली परंपरा का स्मरण होता है. उन्होंने पूछा कि बिहार महान विभूतियों की धरती है, फिर वह कौन लोग हैं, जिन्होंने बिहार के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया है. यह चुनाव उन्हीं लोगों के खिलाफ है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के लोगों ने तय किया है कि अब इस प्रदेश को जंगल राज की ओर नहीं जाने देना है. यूपी के मुख्यमंत्री ने चर्चित तेजाब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां चंदा बाबू के बेटे पर एसिड डालने का काम किया गया था. यह अपराध फिर से जीवित न होने पाए,यह जनता को देखना होगा.
प्रशांत किशोर ने भी तेजश्वी यादव के प्रण पर बोला तेज हमला
इधर, बुधवार को मधेपुरा में आयोजित सभा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की आगामी राजनीतिक लड़ाई एनडीए से है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद ही जनता के तकलीफों के लिए जिम्मेवार है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब जनता को तय करना है कि क्या बिहार में जंगल राज को वापस लाना चाहते हैं या जनसुरज का समर्थन कर नई व्यवस्था बनाना चाहते है. प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद एक्सपायर दवा की तरह है, जिसने पिछले 15 वर्षों में लोगों का कोई इलाज नहीं किया है. बल्कि अपहरण और रंगदारी जैसी घटनाओं से प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह यह कह सकते थे- कि हर घर को सरकारी नौकरी अगर 20 महीने में माहि दे पाए, तो इस्तीफा दे देंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments