गोड्डा (GODDA) : गोड्डा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पारसपानी में शुक्रवार को विजयादशमी की रात मामूली सा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. संघर्ष में  दस से अधिक लोग घायल हो गए.

क्या है मामला 


एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि पारसपानी पूजा पंडाल के इर्द गिर्द स्थानीय लोगों द्वारा कई दुकान लगाई गयी थीं. पूजा समिति द्वारा इनसे चंदा लिया जाता रहा है . इस वर्ष भी मेले में लगी दुकानों से चंदा लिया गया. मगर जिस जमीन पर दुकाने लगी थीं, उस जमीन के मालिक ने भी दुकान लगाई थीं. जब पूजा समिति द्वारा उनसे चंदा मांगा गया तो जमीन मालिक सह दूकानदार का कहना था कि जब मेरी ही जमीन में दुकान लगाई गयी है, तो हम चंदा क्यों दें .मगर समिति के युवकों ने कहा कि चंदा तो सभी दुकानों से लिया जाता  है और लेंगे ही. बस इसी बात को लेकर बात बढ़ी तथा जमीन मालिक तथा समिति के युवकों से तू तू मैं मैं से मारपीट तक पहुंच गयी .फिर चाकूबाजी भी हुई. इस संघर्ष में दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें एक की हालत ज्यादा चिंताजनक है जिसे भागलपुर रेफर किया गया है .