धनबाद (DHANBAD) के पुराना बाज़ार बरमसिया फुटबॉल मैदान में बीते दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने विजयादशमी महोत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार, प्रांत प्राचारक दिलीप कुमार, सह विभाग कार्यवाह विक्रम हिमालय द्वारा शस्त्रों पर तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रांत प्राचरक ने कहा कि बिना शस्त्र के अपनी सुरक्षा, समाज की रक्षा नहीं की जा सकती. यह शस्त्र जन्मजन्मांतर से हमारे देवी देवताओं के साथ रहा है.
अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है विजयादशमी
मौके पर आरएसएस के दिलीप कुमार ने कहा कि संघ वर्ष भर में कुल छह उत्सव मनाता है. विजयादशमी उसमें से एक है. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है. बात दें कि विजयादशमी के दिन ही डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार ने 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारतीय जन मानस की आत्मा हैं. अयोध्या राजपरिवार में जन्म लेने वाले राजकुमार जब पिता की आज्ञा से महल छोड़ते हैं. तो वह अपनी सामर्थ्य और सामाजिक संरचना के बल पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बन जाते हैं.
मनुष्यत्व ही हिंदुत्व और हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व
प्रभु श्री राम के चरणों में आसुरी शक्तियां उनके शरणागत हो जाती हैं. पुरातन काल से हम शक्ति की उपासना करते रहे हैं. आरएसएस विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्यत्व ही हिंदुत्व है, और हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है. मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार ने भी संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. नगर कार्यवाह हिमांशु ने अतिथियों का परिचय कराया, मौके पर महानगर कार्यवाह ,सह नगर कार्यवाह और कई स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरों चीफ, धनबाद
Recent Comments