दुमका(DUMKA)जिला में मुफस्सिल थाना के आसनसोल बैद्य पाडा गांव में रिमी कुमारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. रिमी के पिता ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
आत्महत्या से पहले पति के साथ विजयादशमी का मेला घूमने गई थी रिमी
दुमका में शारदीय नवरात्र का त्योहार धूमधाम से संपन्न हो गया. पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की गयी. दसवीं को अश्रुपूरित नेत्रों से मां दुर्गा को विदाई दी गय, लेकिन विजयादसवीं की रात मुफस्सिल थाना के आसनसोल बैद्य पाडा गांव में रिमी कुमारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. बता दें कि आत्महत्या से पहले रिमी अपने पति के साथ विजयादशमी का मेला घूमने गई थी. घूमकर वह घर आई, जबकि पति परिमल कुमार बैद्य विसर्जन जुलूस में शामिल होने वापस चला गया.
रात भर बाहर ही रहा पति
पति का कहना है कि देर रात जब वह घर आए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने के बाबजूद रिमी ने दरवाजा नहीं खोला. उसे लगा रिमी किसी बात को लेकर नाराज है. जिसके बाद वह अपने एक दोस्त के घर जाकर सो गया.
बेटी को देख दंग रह गए पिता
अगले सुबह रिमी के पिता को सूचना मिली की ससुराल में रिमी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जब पिता घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य देखकर दंग रह गए. घर का दरवाजा खुला था और बेटी फांसी के फंदे पर लटकी थी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पीछे छोड़ गई 8 महीने की बेटी
बता दें कि अप्रैल 2019 रिमी की शादी परिमल कुमार वैद्य से हुई थी, जो कटक में रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट है. रिमी एक वर्ष से अपने पति के साथ कटक में रह रही थी. दुर्गा पूजा के लिए 12 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ ससुराल आयी थी. वहीं मौत वाले दिन इसे अपने मायके जाना था, लेकिन उसकी दिन उसकी अर्थी निकली. बता दें कि रिमी अपने पाछे 8 महीने की एक बेटी छोड़ गई है.
हत्या की आशंका
रिमी के पिता अमल चंद्र मंडल इसे आत्महत्या मानने के लिए तैयार नहीं है. उनका कहना है बेटी को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. उन्होंने बताया कि रिमी के ससुराल वाले डंगालपाड़ा का एक मकान रिमी के नाम करने के लिए दबाव बना रहे थे. वहीं 1 वर्ष पूर्व ₹200000 की मांग भी की गई थी जो नहीं दिया जा सका था. इस वजह से उसकी हत्या कर की गई है. उन्होंने रिमी के पति, सास और ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना में नामजद आवेदन दिया है. थाना प्रभारी उमेश राम ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments