जमदेशपुर (JAMSHEDPUR)-टेल्को के खड़गाझार में hot and spots मोबाइल दुकान से स्टाफ के सामने ही चलाकी से मोबाइल की चोरी कर ली गई. इसका पता बाद में चला. घटना रविवार की है जब दुकान पर एक युवक ईयर फोन लेने के लिए आया और देखने लगा. इसी बीच थैला लिए एक युवक पीछे से पहुंचा. दोनों ने इसी बीच केहुनी से सैमसंग नोट 10 प्लस मोबाइल को खिसका दिया और थैली में रखकर चलते बने. वहीं स्टाफ को कुछ समझ आता तब तक दोनों जा चुके थे. बाद में सीसीटीवी देखकर पुलिस को सूचित किया गया. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमदेशपुर
Recent Comments