धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में लूटपाट और छिनतई का नया तरीका. पूरी कहानी आपको भी आश्चर्य में डाल देगी. लड़के बन-ठन कर बन जा रहे नकली किन्नर और उसके बाद जीटी रोड पर करने लग जाते उत्पात. रविवार की देर रात इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है. असली किन्नर बनाम नकली किन्नर, धनबाद में अब इसकी भी लड़ाई शुरू हो गई है. लड़ाई भी ऐसी हुई है कि नकली किन्नरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. नकली किन्नर भी बन-ठन कर असली किन्नर की तरह दिखते हैं और फिर लूटपाट और ठगी का काम करते थे. रविवार की देर रात को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे यह खुलासा हुआ कि यह काम नकली किन्नर पिछले कई सालों से कर रहे थे.
रविवार की रात जब हुआ खुलासा तो सभी दंग रह गए
रविवार की रात जीटी रोड पर किसान चौक से पांडुकी और खरनी मोड़ तक फर्जी किन्नरों को असली किन्नरों ने जमकर पीटा, उनके चेहरे से नकाब हटा दिया. किन्नरों का आरोप है कि फर्जी किन्नर लूटपाट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते है. 8 फर्जी किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दरअसल लगातार शिकायत मिलने के बाद झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की धनबाद जिला सदस्य श्वेता किन्नर दर्जनों किन्नरो के साथ बरवाअड्डा पहुंची. असली किन्नरों को देखकर नकली किन्नरों का दल भागने लगा. कुछ होटल में छुप गए, उसके बाद तो असली किन्नरों ने उन्हें बाहर निकाल कर पीटना शुरू किया. इसके बाद भगदड़ मच गई. किन्नर नकली के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे.
लोकल लोग लगातार कर रहे थे किन्नर समाज से शिकायत
श्वेता किन्नर के अनुसार स्थानीय लोग कुछ दिनों से शिकायत कर रहे थे कि नकली किन्नर जीटी रोड के किसान चौक, पांडुकी व खरनी मोड़ के पास वाहनों से लूटपाट करते है. ट्रक चालकों और राहगीरों के मोबाइल व रुपए छीन लेते है. इससे असली किन्नर समाज बदनाम होता है. लोग बताते हैं कई रात चढ़ने के साथ ही दर्जनों नकली किन्नर बन ठन कर रोजाना जीटी रोड पर पहुंच जाते हैं और उसके बाद लूटपाट करते है. श्वेता किन्नर ने कहा कि स्थानीय लोगों से कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लड़के नकली किन्नर बन जीटी रोड के किसान चौक, पंडुकी व खरनी मोड़ के पास दोनों लेन में सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों व राहगीरों से मोबाइल व रुपये छीन लेते हैं. इससे असली किन्नर समाज बदनाम हो रहा है.
रात चढ़ते ही शुरू हो जाता था नकली किन्नरों का उत्पात
बताते चलें कि रात चढ़ने के साथ ही दर्जनों नकली किन्नर सजधज कर रोजाना जीटी रोड पर पहुंच जाते हैं. इनका मुख्य अड्डा जीटी रोड किसान चौक, जीटी रोड जोड़ापीपल व खरनी बीच स्थित एक पेट्रोल पंप व लोहार बरवा इलाका है. ये लोग जबरन चारपहिया वाहनों को रोकने का प्रयास करते हैं. नकली किन्नर सबसे अधिक परेशान जीटी रोड किसान चौक पर रात्रि बस पकड़ने वाले राहगीरों को करते हैं. इन लोगों से छिनतई और जबरन वसूली भी करते हैं.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments