रांची (RANCHI) : यूं तो माँ दुर्गा के आगमन की तैयारियां हर जगह चल रहीं हैं, पर राजधानी रांची में दुर्गोत्सव कि एक अलग ही धूम देखने को मिलती है. ऐसे में दुर्गा पूजा का आगाज़ बस होने ही वाला है और इसकी धूम अभी से सुनाई दे रही है. साथ ही ऐसा भी कहा जाता है की कोलकाता के बाद राजधानी रांची का दुर्गोत्सव भव्य होता है. ऐसे में रांची में सैकड़ों, माँ भवानी के पंडाल सजते हैं जिनकी सुंदरता की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती. ऐसे में यहाँ बात करेंगे रांची के तीन भव्य पंडालों की जिसे देखने के लिए लोग दूसरे राज्यों से भी आते हैं.

बकरी बाजार पंडाल : रांची में सबसे बड़े पंडाल की बात करें तो बकरी बाजार के पंडाल का नाम सबसे पहले याद आता है. इस बार यहाँ कंबोडिया के अंकोरवाट की थीम पर आधारित पंडाल बनाया जा रहा है. इसकी कीमत करीबन ₹90 लाख बताई गई है. यह पंडाल करीबन 14400 वर्ग फीट में बन रहा है जिसकी ऊंचाई करीब 110 फीट होगी. इस पंडाल का निर्माण बंगाल पार्वती डेकोरेटर्स के द्वारा किया जा रहा है. वहीं पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा की चौड़ाई 36 फीट और ऊंचाई करीब 26 फीट होगी. साथ ही करीब 4 लाख रुपये की लागत से प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. बता दें कि बकरी बाजार में साल 1958 से हर साल दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है.

श्री रामलाल पूजा समिति : श्री रामलाल पूजा समिति को इस बार धुर्वा मैदान में जमीन नहीं मिलने की वजह से इस बार यह पूजा पंडाल जिला स्कूल मैदान में बनाया जा रहा है. यहाँ गुजरात स्थित भुज के स्वामीनारायण मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है जिसकी कीमत करीबन एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पंडाल 14000 वर्ग फिट में बन रहा हैं. पंडाल की लम्बाई 140 फिट और ऊंचाई 120 फिट होगी. कहा जा रहा है की यह झारखण्ड का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल है. साथ ही पंडाल के अलावा मैदान में भगवान विष्णु की 24 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगी.

पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू : पंच मंदिर में इस बार बेहद ही खास पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. यहाँ इस बार वृंदावन का प्रेम मंदिर बनाया जा रहा है. साथ ही पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा के अलावा भव्य लाइटिंग के माध्यम से भी कृष्णा लीला भी दिखायी जायेगी, जो श्रद्धालुओं के बीच मुख्य आकर्षण रहेगा. पंडाल की लगत करीबन 70 लाख रुपये बताई गई है.