TNP DESK- हजारीबाग के गोरहर में CRPF, कोबरा 209 बटालियन और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों का मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर बिरसेन गंझू मारा गया है. वहीं सुरक्षाबलों ने मौके से तीन एके 47 भी बरामद किया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं. घायल जवानों को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं .