देवघर (DEOGHA) : देवघर के मधुपुर में तैनात होमगार्ड जवान विनोद कुमार ठाकुर साइबर ठगों के शिकार हो गए है. जवान के मोबाइल पर एक कॉल आया और सामने वाले ने कहा कि कोलकाता के एसएसपी बोल रहे है. एसएसपी का नाम सुनते ही होमगार्ड जवान थोड़ा डर गया. सामने वाले ने होमगार्ड जवान को बोला कि तुम्हारा बेटा कोलकाता में एक लड़की के साथ छेड़खानी मामले में गिरफ्तार हुआ है. बेटा को जेल भेज रहे है अगर जेल नही भेजे इसके एवज में 1 लाख रुपया लगेगा. फिर अपने आप को एसएसपी कहने वाले ने होमगार्ड जवान को फर्जी तरीके से उसके बेटे की रोने की आवाज़ सुनाई.
बेटा को रोता सुन पिता घबरा गया. फिर उसे एक बैंक खाता का नंबर उपलब्ध कराया गया. घबराएं होमगार्ड जवान ने भयभीत होकर उक्त बैंक खाता में 80 हज़ार रुपया जमा करवा दिया. फिर होमगार्ड जवान जब अपने बेटे को फ़ोन किया तो उसका बेटा ऐसी कोई घटना नही घटित होने की बात सुनाई. बेटा की बात सुनते ही होमगार्ड जवान को एहसास हो गया कि उसके साथ साइबर ठगी की घटना घट गई है. तब होमगार्ड जवान ने इसकी लिखित शिकायत मधुपुर थाना में कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. अगर आपलोगों के साथ भी ऐसा मामला आता है तो पहले तहकीकात आवश्यक है नही तो आप भी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments